पार्टी में बगावत से भडक़ी शिवसेना, महाराष्ट्र में बीजेपी दफ्तर पर पथराव

मुंबई (आरएनएस)। महाराष्ट्र में सियासी हंगामा जारी है। उद्धव सरकार में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे जब से शिवसेना के 33 विधायकों और 7 निर्दलीय विधायकों समेत लापता हुए हैं तब से ही महाविकास अघाड़ी सरकार खतरे में है। वहीं बताया जा रहा है कि शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। हालांकि, बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना नहीं छोडऩे वाले हैं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।
गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के कुल 55 में से 40 विधायक उनके साथ हैं। इसके अलावा 7 निर्दलीय विधायकों का साथ भी एकनाथ शिंदे को मिला है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे एनसीपी से नाराज बताये जा रहे हैं।
वहीं महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच हंगामा भी शुरू हो गया है। सांगली में बीजेपी विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पथराव किया है। साथ ही सीथ तरबूज आदि भी वहां फेंके गए हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!