पर्यटकों के लिए खुली रही फूलों की घाटी

चमोली। सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार सुबह रास्तों को ठीक करने के बाद ही पर्यटकों को फूलों की घाटी भेजा गया। जबकि हेमकुंड़ की यात्रा जारी रही और बदरीनाथ हाईवे भी सुचारु रहा। चमोली जिले की 36 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत चमोली जिले में गुरुवार को दिन भर मौसम सामान्य रहा। कई दिनों से बंद चमोली की दर्जनों सड़कें गुरुवार को भी बंद रहीं। हेमकुंड की यात्रा गुरुवार को भी जारी रही। गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही यात्रा पूर्व की तरह जारी रही। 550 से अधिक यात्री गोविन्द घाट से हेमकुंड यात्रा के लिए रवाना हुये। जबकि 350 यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के बाद घांघरिया से वापस लौटे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि गुरुवार सुबह फूलों की घाटी के रास्तों को ठीक करने के बाद पर्यटकों को भेजा गया। फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुली है।


शेयर करें