22/10/2021
पार्षदों ने किया नगर निगम में हंगामा
देहरादून। शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी पर मेहरबान देहरादून नगर निगम, शिकायतों के बावजूद नहीं होती कार्रवाई, खेला जाता है नोटिस नोटिस का खेल, आज मामले में पार्षदों ने कर दिया जबरदस्त हंगामा।आज सालावाला के पार्षद भूपेंद्र कठैत की अगवाई में तमाम पार्षद अपने क्षेत्र में लंबे समय से खराब पड़ी एलईडी लाइट्स की समस्या लेकर कंपनी के ओल्ड सर्वे रोड कार्यालय पहुँचे तो पार्षदों को आता देख यहां से मैनेजमेंट भाग गया। इसे लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। बाद में नगर निगम जाकर भी अपनी समस्या दर्ज कराई। इस दौरान पार्षद दिनेश सत्ती, सत्येन्द्र नाथ, संजय नौटियाल नन्दनी शर्मा, संजय नौटियाल, चुन्नी लाल, विनय कोहली,कमल थापा,योगेश घाघट,मदन बिजोला, शुभम नेगी, मीरा कठैत, मनमोहन घनई, गणेश बथ्वाल,राजन जीवन सिंह मौजूद थे।