पार्षदों के पोस्टर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर लगवाए

देहरादून। भाजपा के कई पार्षदों के पोस्टर बनाकर उन पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर जाखन क्षेत्र और आसपास के वार्डों में लगवा दिए गए। मामले को लेकर पार्षद संजय नौटियाल की तरफ से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें अंसल ग्रीन वैली से जुड़े से प्रवीण भारद्वाज और पोस्टर लगा रहे तीन युवकों को आरोपी बनाया गया है।
जाखन चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि भाजपा पार्षद संजय नौटियाल ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि चार जून की रात करीब 11:30 बजे जाखन और आसपास के वार्डों में पार्षदों के फोटो आपत्तिजनक शब्द लिखकर लगवाए जा रहे थे। इस काम के लिए प्रवीण ने बापूनगर जाखन के सागर गुरुंग, अंशुल थापा और रोहित को लगाया। जिन पर गुंडा और भूमाफिया जैसे शब्द लिखे हुए थे। पार्षद संजय नौटियाल, भूपेंद्र कठैत, चुन्न्नी लाल, योगेश घाघट, कमल थापा, सत्येंद्र नाथ और पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पूनम नौटियाल ने आपत्ति जताई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।