पार्किंग का मनमाना किराया वसूल रहे ठेकेदार

बागेश्वर। नगर में पालिका नगर में बनाए गए टैक्सी पार्किंग स्थल का मनमाना किराया वसूलने पर सभासद ने कड़ी आपत्ति जताई है। ईओ को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। बागनाथ वार्ड के सभासद धीरेंद्र परिहार के नेतृत्व में सभासद बुधवार को नगर पालिका पहुंचे। यहां उन्होंने ईओ को शिकायती पत्र सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि नगर क्षेत्र में पालिका के कुछ समय पूर्व टैक्सी पार्किंगों की निविदा कराई। इसके बाद ठेकेदारों को आवंटित की गई। इसका किराया 15-20 रुपया तय किया गया। समाचार पत्रों से माध्मय से इसे प्रकाशित भी किया गया। इसके बावजूद ठेकेदार मनमाना किराया वसूल रहे हैं। इस तरह की शिकायत लोग उनसे कर रहे हैं। उन्होंने मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में सभासद नीतेश वर्मा, पूर्व सभासद हेमंत साह आदि शामिल थे। ईओ ने कहा कि जल्द मामले की जांच की जाएगी। यदि जांच में शिकायत पाई गई तो पार्किंग का ठेका भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।