08/12/2024
परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चम्पावत(आरएनएस)। बनबसा के व्यापारी ने एक व्यक्ति पर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मीना बाजार, बनबसा निवासी शिवम गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह नेपाल में अपने परिवार के साथ फल का व्यापार करता है। आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी बनबसा निवासी बंटू गुप्ता जो नेपाल में ही व्यापार करता है, नशे में आए दिन उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। 18 सितंबर को बंटू गुप्ता ने उसके साथ गाली-गलौच और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी बंटू के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया है।