27/10/2020
खाई में गिरने से बची कार, हादसा टला
चम्पावत। जिला मुख्यालय से करीब 26 किमी दूर स्वाला मंदिर के समीप एक कार पैराफिट से टकरा कर खाई में जाने से बच गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। कार को काफी नुकसान पहुंचा है। मंगलवार अपरान्ह एक कार में सवार होकर पांच लोग देहरादून से पिथौरागढ़ जा रहे थे। इसी दौरान यह कार स्वाला मंदिर के पास पैराफिट से टकरा कर खाई में जाने से बच गई। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे चम्पावत वन विभाग के रेंजर केआर टम्टा ने चालक से हुई बातचीत के आधार बताया कि झपकी आने से ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल पर डेढ़ सौ मीटर से भी अधिक गहरी खाई है। बताया कि पैराफिट नहीं होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। बताया कि कार में सवार तीन महिला, एक बच्चा और चालक बाल बाल बच गए।