परिवहन विभाग से सड़क पास कराने के लिए ईई को भेजा ज्ञापन

विकासनगर(आरएनएस)।  तहसील क्षेत्र के निमगा मोटर मार्ग को परिवहन विभाग से पास कराने के लिए ग्रामीणों ने लोनिवि अधिशासी अभियंता चकराता को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्यवाही की मांग उठाई है।ईई को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि लोनिवि डिविजन चकराता की ओर से सड़क का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य मई माह मे पूरा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों और बस संचालन होना है। लेकिन परिवहन विभाग ने अभी तक मार्ग पर वाहन संचालन की अनुमित नहीं दी है। इससे ग्रामीणों की नगदी फसलें टमाटर, सेब को मेन रोड दारागाड-कथियान मोटर मार्ग तक ढुलान करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुरेन्द्र रावत, नरबीर रावत, जगपाल, साईबू, रमेश ने प्रधान के माध्यम से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। प्रधान सीमा ने बताया सड़क बनकर तैयार हो गई है। परिवहन विभाग से पास होने पर ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version