राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को अंतिम विदाई
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी को अंतिम विदाई देने दूनवासी उमड़ पड़े। अनेक संगठनों ने उनके डोभालवाला आवास, शहीद स्मारक व हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत आदि ने आवास पर जाकर उन्हें अंतिम पुष्प अर्पित करे। शहीद स्मारक में उन्हें पुलिस ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखंड निर्माण में सुशीला बलूनी के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि व अंतिम यात्रा को कंधा भी दिया। वहीं सुशीला बलूनी के पार्थिव शरीर को भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर डोभालवाला से शहीद स्मारक लाया गया।