
रुद्रपुर(आरएनएस)। परिवहन विभाग की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने ओवरलोड, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और ओवर हाइट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 10 ओवरलोड वाहन सीज किए गए। विभाग ने करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों को सीज किया है। इस दौरान विभाग ने करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान ओवरलोड, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और ओवर हाइट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीज किए गए वाहनों में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन मध्यम भार वाहन और छह भारी वाहन शामिल हैं। इसके अलावा ड्रंक एंड ड्राइव के एक मामले में भी चालान किया गया। यहां परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह, मनोज भंडारी, परिवहन सहायक निरीक्षक गणेश जोशी, प्रवर्तन आरक्षी रवि क्वीरा, डिंपल सिंह, गौरव खाती तथा प्रवर्तन चालक पूरन सिंह बिष्ट शामिल रहे।

