परिवहन सचिव से की ओला-ऊबर के संचालन पर रोक लगाने की मांग

देहरादून। टैक्सी ओला-उबर को संचालन की अनुमति देने का विरोध बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने परिवहन सचिव से मिलकर ओला-ऊबर के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि एसटीए ने ओला-ऊबर टैक्सियों को ऑनलाइन संचालन की अनुमति दे दी है। टैक्सी यूनियनों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यूनियनों से बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है, जो खत्म हो जाएगा। उन्होंने ओला-उबर के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। संचालकों ने पुरानी गाड़ियों में जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने और फिटनेस की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। कहा कि फिटनेस के लिए वाहन मालिकों को पहले आरटीओ और फिर आशारोड़ी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सचिव को मिलने वालों में दून टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के उप प्रधान खलीक अहमद, पूरण सिंह, मुकेश गौड़, तस्लीम मलिक आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!