परिसंपत्तियों को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोई विवाद नहीं : सीएम योगी
रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था परिसंपत्तियों को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोई विवाद नहीं है। अधिकांश मामले सुलझा लिए गए हैं, जो शेष बचे हैं उन पर भी शीघ्र निपटारा कर दिया जाएगा। केदारनाथ दर्शनों को पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के विवाद पर कहा कि दोनों राज्यों में अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। अलकनंदा अतिथि गृह हरिद्वार के विषय में कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में भी लंबित रहा, जिसको लेकर आपसी सहमति से इसे उत्तराखंड सरकार को दिए जाने पर सहमति बनी। यहीं पर एक अन्य अतिथि गृह बनाया गया है, जिस पर यूपी सरकार का स्वामित्व होगा। उन्होंने केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार द्वारा यहाँ पर बहुत बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
बर्फबारी के चलते योगी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका केदारनाथ से उड़ान
केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के चलते योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर फिलहाल उड़ान नहीं भर पा रहा है। योगी आदित्यनाथ गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में वापस लौट गए हैं। केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद सीएम योगी को बदरीनाथ के लिए रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह अभी केदारनाथ में ही रुके हुए हैं। मौसम ठीक होने के बाद ही योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बदरीनाथ के लिए रवाना होगा। योगी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं।