19/07/2021
परिजनों की डांट से नाराज दो किशोरियां हरिद्वार पहुंची

हरिद्वार। सहारनपुर से नाराज होकर दो किशोरियां हरिद्वार आ गईं। हरकी पैड़ी पुलिस ने दोनों किशोरियों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया। शनिवार की रात को पुलिस को हरकी पैड़ी के पास दो किशोरियां घूमती हुई मिलीं। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पुलिस ने जब दोनों से जानकारियां जुटाई तो मालूम हुआ कि परिजनों ने उन्हें डांट दिया था। इसके बाद वह हरिद्वार आ गई। दोनों किशोरियां सहारनपुर की रहने वाली हैं।