क्रूरता से गायों को पीटने में दरोगा ने लिखवाया मुकदमा

रुड़की। रविवार को किसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें एक व्यक्ति रस्सी से बंधी तीन गायों को निर्ममतापूर्वक डंडे से पीटता नजर आ रहा था। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। 24 घंटे के भीतर 12 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा और इनमें करीब नौ हजार लोगों ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने का कमेंट भी किया। कमेंट में ज्यादातर लोगों ने वीडियो लक्सर क्षेत्र का बताया। चौकी प्रभारी एसआई अरविंद रतूड़ी ने कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। विवेचना कर रहे एसआई मनोज नौटियाल ने बताया कि जिस धारा में मुकदमा दर्ज है, उसमें सात साल से कम सजा का प्रावधान होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। बताया कि आरोपी को नियमानुसार धारा 41 का नोटिस दिया गया है। मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है।