पेरेंट्स ने ऑफलाइन क्लास के लिए किया मजबूर, लड़की ने हॉस्टल में लगा ली फांसी

हैदराबाद (आरएनएस)। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक कॉलेज गर्ल की सुसाइड का मामला सामने आया है। राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज में पढ़ रही छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। कॉलेज के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी तब मिली, जब कुछ लड़कियों ने देखा कि 16-साल स्टूडेंट का कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोडऩे पर अधिकारियों ने उसे पंखे से लटका पाया।
उसके माता-पिता ने उसे उसकी इच्छा के खिलाफ ऑफलाइन क्लास के लिए मजबूर किया था। लडक़ी की पहचान कोंडापल्ली मनीषा अंजू के तौर पर हुई, वह विजयनगरम के नेल्लीमारला की रहने वाली है। वह आईआईटी-श्रीकाकुलम की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी।

कोरोना केस कम होने पर शुरू हुए ऑफलाइन क्लास
एकेडमिक ईयर शुरू होने के बाद से वह ऑनलाइन क्लास ही ले रही थी। कोरोना के मामले कम होने लगे तो कॉलेज के अधिकारियों ने छात्रों को सूचना दी कि वे ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं या ऑफलाइन क्लास में आना शुरू कर सकते हैं।

लडक़ी ने मोबाइल बस से बाहर फेंक दिया
रिपोर्ट के अनुसार, लडक़ी ऑनलाइन क्लास ही लेना चाहती थी। इसके बावजूद उसके माता-पिता ने जोर देकर कहा कि वह ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हो और उसे आईआईआईटी-श्रीकाकुलम ले आए। माता-पिता से नाराज लडक़ी ने अपना मोबाइल फोन बस में फेंक दिया था। उसके पेरेंट्स ने अगले दिन उसके लिए नया फोन खरीदा। बुधवार को कुछ छात्राओं ने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है और उन्होंने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। एचरला के सब-इंस्पेक्टर के रामू ने बताया कि आईपीसी की धारा 174 (संदिग्ध मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version