केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद ने लिखा एलजी और सीएम को पत्र
कहा तिरंगे के सफेद रंग पर बढ़ाई गई है हरी पट्टी
तिरंगे की सांविधानिक मर्यादा का पालन करने की दी नसीहत

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तिरंगे का अपमान का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है। पटेल ने कहा कि है कि सीएम के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके पीछे लगे दो झंडों में तिरंगे के सफेद रंग पर हरी पट्टियां बढ़ाई गई है। उन्होंने इसे ध्वज संहिता का उल्लंघन बताते हुए केजरीवाल से इसमें सुधार करने की अपील की है।
पटेल ने इस पत्र में लिखा है कि सीएम की प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय ध्वज को गलत तरीके से लगाया जाता है। बैकग्राउंड में लगे दो ध्वजों को ऐसे लगाया जाता है जिसमें लगता है कि ध्वज की हरी पट्टियां बढ़ाई गई हैं। ऐसा लगता है कि ध्वज के सफेद हिस्से को कम करके हरे रंग को जोड़ दिया गया है। यह गृह मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट भारतीय ध्वज संहिता में उल्लेखित भाग एक के 1.3  मानकों का उल्लंघन है।
पटेल ने कहा कि मैंने सीएम को भी इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र की कॉपी उपराज्यपाल को भी दी है। बीते कुछ दिनों में मैंने जब भी केजरीवाल का प्रेस कांफ्रेंस देखा, उसमें ऐसा लगा मानो तिरंगे के सफेद भाग को कम कर दिया गया है। इसकी जगह हरी पट्टियां बढ़ा दी गई हैं। मैंने सीएम से इसमें सुधार लाने की अपील की है। जबकि उपराज्यपाल को इस ओर ध्यान देने की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version