परगनाधिकारी न्यायालय का फर्जी आदेश बनाने वाला शाहिद गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। कूटरचित और फर्जी तरीके से परगनाधिकारी न्यायालय का आदेश बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रफी अहमद पुत्र कदरूद्दीन निवासी ग्राम बधौरी का एसडीएम न्यायालय में वाद चल रहा था। यह वाद एसडीएम की ओर से तीन अगस्त 2023 को खारिज कर दिया था। लेकिन रफी की ओर से रखे शाहिद ने फर्जी आदेश बनाकर वादी को सौंप दिया। तहसील में परवाना नहीं चढ़ने पर मामला खुला। वादी रफी ने बताया कि उसने वाद की पैरवी के लिए शाहिद नाम के वकील को रखा था। उसे छह मई को उसके पक्ष में जारी आदेश की कॉपी दी है। जांच में पता चला कि कूटरचना से आदेश बनाया गया है। इसमें परगनाधिकारी सितारगंज के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का दुरुपयोग किया गया था। रफी अहमद ने एसडीएम को 29 अगस्त को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि शाहिद ने काम के एवज में 60 हजार रुपये लिए। जांच में पाया गया कि शाहिद अधिवक्ता ही नहीं है। राजस्व अहलमद हरिओम की ओर से छह सितम्बर 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने जेल भेज दिया।


Exit mobile version