दस्तावेज गायब होने के आठ माह बाद भी नहीं हुई जांच

काशीपुर। स्थानीय अशासकीय विद्यालय के प्रवक्ता की अलमारी से अनुपस्थिति रजिस्टर समेत अन्य गोपनीय दस्तावेज गायब होने के आठ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे। प्रधानाचार्य की संलिप्तता पर संदेह जताते हुए विद्यालय शिक्षा समिति प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है। दरअसल, जून 2022 में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पं.जीबी पंत इंटर कॉलेज में मरम्मत कार्य के चलते दस्तावेजों की अल्मारी को दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया था। अलमारी से गृहपरीक्षा 2022 के अनुपस्थिति रजिस्टर गायब हो गया। जिसके संबंध में विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने विद्यालय प्रबंधक को पत्र लिखा। बताया कि रजिस्टर में विद्यालय के प्रधानाचार्य के पुत्र कक्षा 11बी के छात्र से संबधित विवरण हैं। कहा प्रधानाचार्य ने अपने पुत्र को परीक्षाओं में बिना उपस्थिति के उत्तीर्ण कर दिया। उन्होंने शिक्षा समिति प्रबंधक से मामले में जांच की मांग की थी। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य पं. जीबी पंत इंटर कॉलेज को गुम हुए कागजात समेत अन्य दस्तावेज खोजने एवं नहीं मिलने की स्थिति में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस पर सोमवार को शिक्षा समिति प्रबंधक एसके शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें गुम हुये दस्तावेजों का दुरूपयोग होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।


Exit mobile version