माँ बेटी की हत्या से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जसपुर। मां बेटी की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर में बडियोवाला मार्ग पर मां बेटी की हत्या हुई है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साथ ही घटनास्थल के आसपास के तथ्य पुलिस ने तलाशने शुरू कर दिए हैं, जानकारी के अनुसार भोगपुर में आज सुबह बड़ियोवाला मार्ग के पास झाड़ियों में दो महिलाओं के शव मिले, इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को दोनों शवों की पहचान जीतकौर व परमजीत कौर मां बेटी के रूप में हुई।


Exit mobile version