पंतनगर डेयरी फार्म में बरेली के युवक की सड़ी गली लाश मिली

रुद्रपुर(आरएनएस)।   पंतनगर पुलिस को नगला डेयरी फार्म के बीच बने एक कच्चे रास्ते से संदिग्ध अवस्था में युवक की सड़ी गली लाश मिली है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। युवक 28 जून से घर से लापता था और 30 जून को यूपी के बहेड़ी थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी। मंगलवार को किच्छा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग से करीब दो सौ मीटर अंदर पंतनगर डेयरी फार्म में पाकेनाला स्थित दिनेशपुर निवासी शेर सिंह के लीज प्लाट के बीच बने कच्चे रास्ते पर कृषि मजदूरों ने अज्ञात युवक की लाश देखी। उन्होंने इसकी जानकारी पंतनगर सुरक्षा विभाग व पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड व क्रेडिट कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त लक्ष्य संधू (28) पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गोपालपुर बहेड़ी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में की है। शव के पास से बुलेट हेलमेट, गले में सोने की चेन तथा जेब में मोबाइल फोन, पैसों व एटीएम कार्ड, आधार कार्ड से भरा पर्स तथा चार नशे के इंजेक्शन मिले हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ डीआर वर्मा, एसएचओ पंतनगर सुन्दरम शर्मा, एसआई हेमचंद्र सिंह हरड़िया समेत उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मृतक के पास मिले चार नशे के इंजेक्शन से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि नशे की ओवरडोज लेने से उसकी मौत हुई होगी। बाकी जांच का विषय है। फिलहाल दोनों प्रदेशों की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। -सुन्दरम शर्मा एसएचओ पंतनगर

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!