पंत पार्क में फड़ आवंटन के लिये कुछ जनप्रतिनिधियों पर रुपये मांगने का आरोप

नैनीताल। शहर के एक फड़ संचालक ने पंत पार्क में फड़ आवंटन के लिये कुछ जनप्रतिनिधियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। फड़ संचालक ने कोरोना काल में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए आत्महत्या करने की बात कहते हुए डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार बगैर नाम के भेजे गए पत्र में एक युवक ने कहा है कि फड़ संचालन कर वह परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लॉकडाउन के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। लगातार मांग के बाद पालिका ने फड़ संचालकों को वेंडर कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि वेंडर कार्ड जारी करने के एवज में हर फड़ व्यवसाइयों से 25000 रुपये तक की मांग कर रहे हैं। साथ ही रुपये नहीं देने पर नाम पात्रता सूची से हटाने की धमकी दी जा रही है। युवक ने कहा जहां एक ओर कोरोना के चलते कामकाज ठप है, वहीं दूसरी ओर फड़ लगाने को पैसे मांगे जा रहे हैं। इस दौरान वह आर्थिक मंदी और मानसिक तनाव से जूझ रहा है। युवक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल कोतवाली के एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मामले में फड़ संचालकों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।


Exit mobile version