छात्र संघ ने की अवैध नशे पर रोक लगाने की मांग

हल्द्वानी(आरएनएस)।  एमबीपीजी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि हल्द्वानी शहर में अवैध नशे की तस्करी और जुए के बढ़ते कारोबार से अपराध बढ़ रहा है। युवाओं के भविष्य पर खतरा बना हुआ है। तस्करों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ रहा है। मांग उठाई की पुलिस अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करे। अध्यक्ष सूरज सिंह रमोला, उपाध्यक्ष अमन बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष कविता बोरा, सचिव कमल बोहरा, उपसचिव विवेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष सौरभ बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव मनीकेत तोमर मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version