13 आइआरबी जवानों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

रामनगर। रामनगर में 13 आइआरबी जवानों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। शुक्रवार को कोरोना के नोडल सहायक डॉ. संतोष बधानी ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग की थी। शनिवार को 16 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें 13 आईआरबी जवान और तीन लोग रामनगर के रहने वाले हैं। संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रामनगर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने लोगों को बदलते मौसम को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version