होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला एमबीबीएस छात्रा का शव

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

छात्रा की हाथ की नस कटी मिली

ऋषिकेश। छत्तीसगढ़ के खर्सिया रायगढ़ निवासी एमबीबीएस की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्रा का शव तपोवन में एक होटल के कमरे में मिला। जांच में पुलिस को छात्रा की हाथ की नस कटी मिली। घटनास्थल से पुलिस को एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है। इसमें इस मामले में किसी का दोष न होने की बात लिखी मिली। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक रविवार को तपोवन स्थित एक होटल से सूचना मिली कि 10 मार्च को रोली वैष्णवी (21) पुत्री शिवशंकर ने कमरा बुक किया था, लेकिन शनिवार शाम के बाद से कमरे का दरवाजा नहीं खुला है। खटखटाने पर होटल स्टाफ को कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। सूचना पाते ही पुलिस होटल पहुंची। बलपूर्वक कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, तो कमरे में उन्हें रोली वैष्णवी का शव पंखे से लटका मिला। हाथ की नस भी पुलिस को कटी मिली। कमरे की तलाशी में पुलिस को बाथरूम से खून में सना एक ब्लेड बरामद हुआ।
मौके से पुलिस को रजिस्टर भी मिला। इसमें लिखा था कि किसी का दोष नहीं है, मैं सब कुछ अपनी सहमति से कर रही हूं। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में रोली के परिजनों को भी पुलिस ने सूचित किया है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रोली बरेली में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा है। हकीकत जानने के लिए परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is