पानी को लेकर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
पिथौरागढ़। दौलावार्ड की आधी आबादी इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रही है। करीब एक माह से पानी की आपूर्ति ठप है। बावजूद इसके विभाग उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। लोग मजबूरन कभी हैंडपंप से तो कभी विभागीय टैंकरों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सोमवार को दौला वार्ड की सभासद भावना नगरकोटी के नेतृत्व में लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सभासद भावना ने कहा दौला वार्ड में आंवलाघाट और कनारी पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन जून माह से कनारी पेयजल योजना में खराबी आने से वार्ड के सौ से अधिक घरों में पानी आपूर्ति ठप हो गई है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। लोगों का अधिकतर समय इन दिनों पानी की व्यवस्था करने में ही गुजर रहा है। बाद में उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी को भी ज्ञापन दिया। उन्होंने पेयजल आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है। कहा अगर तीन दिन के भीतर पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।य प्रदर्शन करने वालो में उषा नगरकोटी, निशा नगरकोटी सहित कई लोग मौजूद रहे।