पानी की आपूर्ति ठप, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। सीमांत में पानी की किल्लत से युवा से लेकर 80 साल पार कर चुकी बुजुर्ग महिलाओं को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिला मुख्यालय से लेकर बेरीनाग में पानी का संकट गहरा गया है। कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा हम पानी की एक बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। बावजूद इसके विभाग सुध नहीं ले रहा।

सोमवार को नगर के चंडाक सिकड़ानी क्षेत्र की महिलाएं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप है। उन्होंने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दी, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली। कहा हैंडपंप से पानी ढोकर वह अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पांडे ने कहा नगर से सटे गांव में ही लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं तो दूर दराज गांवों की स्थिति क्या होगी, यह आसानी से समझा जा सकता है। कहा अगर क्षेत्र में जल्द ही पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


शेयर करें