25/02/2022
पानी के बिना शोपीस बने हाईटैक शौचालय

बागेश्वर। नगर पालिका ने लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर नगर के विभिन्न क्षेत्र में हाईटैक शौचालय बनाए हैं। लेकिन पानी के अभाव में इन दिनों यह शौचालय शोपीस बने हुए हैं। तहसील मार्ग पर बने दो-दो शौचालय पानी के बगैर शोपीस बने हैं। दोनों ही गंदगी से पटे हुए हैं। इसमें शौच जाना दुभर हो रहा है। बदबू से मार्ग पर चलना दुभर हो रहा है। इसी मार्ग से बच्चे स्कूल जाते हैं और लोग कार्यालयों को। लोगों ने पालिका से शौचालयों की नियमित सफाई करने और पानी की व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है। इधर पालिका के ईओ संजीव कुमार ने बताया कि जल्द मौका मुआयना कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।