पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल को बताया निराशाजनक
पौड़ी(आरएनएस)। नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने नगरपालिकाध्यक्ष के 5 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है। समिति ने डीएम को ज्ञापन देकर शहर की समस्याएं जल्द हल करने की मांग की है। सोमवार को समिति ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीते 5 सालों में पालिकाध्यक्ष को शहर की समस्याएं हल करने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन इस दौरान समस्याओं का हल नहीं हो पाया। कहा कि अब नगरपालिका प्रशासकों के पास है तो समिति को विश्वास है कि जिला प्रशासन शहर की समस्याओं को हल करने का काम करेगा। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए बंद पड़ी डमरु हाल व एजेंसी चौक की पार्किंग का संचालन करने, व्यापारियों के हित को देखते हुए पूर्व की भांति शहर से टैक्सियों का संचालन करने, बस स्टेशन के पास पार्किंग में केवल बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहन पार्क करने, पौड़ी से देहरादून व उसी दिन देहरादून से पौड़ी के लिए लगाई गई परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने, आवारा पशुओं, बंदरों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाने, विकास मार्ग के रास्ते को ठीक करने, शहर के पुराने जेल में प्रस्तावित राजकीय संग्रहालय निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने, कंडोलिया थीम पार्क का सही ढंग से संचालन करने की मांग की है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सविव गबर सिंह नेगी, अनिता रावत, ठाकुर सिंह नेगी, मकान सिंह आदि शामिल रहे।