चार अवैध निर्माण सील, एक प्लॉटिंग सील
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन अवैध निर्माण को सील कर दिया। ज्वालापुर में एक अवैध निर्माण की पांचवी मंजिल पर भी टीम ने सील की कार्रवाई की। वहीं सलेमपुर मेहदूद क्षेत्र में 10.5 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी एचआरडीए की टीम ने सील कर दिया। सोमवार को एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार सप्तसरोवर में हैप्पी सिंह, पुरुषोत्तम और अनूप तिवारी द्वारा अवैध भवन का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों निर्माण को सील कर दिया। साथ ही श्रवण नाथ नगर में ललित अग्रवाल द्वारा किए गए अवैध निर्माण की पांचवीं मंजिल को सील किया गया है। वहीं ग्राम सलीमपुर महदूद में रामवीर आदि द्वारा 10.5 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। मौके पर टीम द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लॉटिंग को सील किया है।