पलायन पर अंकुश लगाने की दिशा में काम रही है सरकार : सीएम

पौड़ी। पौड़ी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास में तेजी लाने के लिए काम रही है। पर्वतीय जनपदों का जीडीपी में कैसे योगदान बढ़े इसकी कार्ययोजना भी बनाई जा रही है। सीएम ने कहा कि मनरेगा कैसे खेती से जुड़े पर भी काम किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पलायन पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार काम रही है। स्वरोजगार में इजाफा हो ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि मनरेगा खेती से जुड़े इस पर सरकार काम करेगी। गांवों में मनरेगा के कामों को भी मैने देखा है। योजनाएं धरातल पर ठीक से उतरे इस पर समन्वय के साथ फोकस है। कहा कि वे हर जिले में जाकर पूर्व सैनिकों, महिला संगठनों और छात्रों से बातचीत व बैठक कर उनके सुझाव भी ले रहा हैं। जीडीपी में पर्वतीय जिलों की भागीदारी बढ़े पर इस दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि पौड़ी एतिहासिक और पर्यटक स्थल है इसके महत्व को बढ़ाने का काम होगा। ल्वाली झील जिस पर काम रुका है उसे शीघ्र शुरू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि आंदोलनकारियों के योगदान को नहीं भुलया जा सकता है। सरकार ने आंदोलनकारियों की पेंशन में इजाफा किया है। जीएसटी से कम आए राजस्व पर सीएम कहा कहना था कि इसकी भरपाई अन्य स्रोतों से की जा रही है, राजस्व में इजाफे को लेकर कार्ययोजना के तहत काम हो रहा है। वन्य जीवों के हमलों पर प्रभावी अंकुश लके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।