पड़ोसी युवक ने दंपति पर किया हमला, केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)। पड़ोसी युवक ने मामूली बात पर दंपति पर लाठी-डंडों से हमलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला ने पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी सीमा पत्नी सर्वेश कुमार ने कहा कि 17 मार्च को वह पति के साथ स्कूटी से अपनी दुकान से आ रही थी। आरोप है कि मोहल्ले के राहुल चौहान पुत्र पदम सिंह ने योजना के तहत रामेश्वर धाम मंदिर के पास रास्ते में स्कूटी रोककर उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उनके साथ अभद्रता की। हमले में उसके पति सर्वेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर होने पर मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version