डीएम ने खिलाड़ियों को बांटे छात्रवृत्ति योजना के चेक

रुद्रपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के पर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्न्यन छात्रवृत्ति योजना कार्यक्रम का भी प्रसारण किया गया। डीएम ने खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति योजना के चेक वितरण किए। डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी खेलों के माध्यम से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह बहुत ही गर्व की बात है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से खेल के मैदान में प्रदर्शित करें। इससे खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। टीम भावना जागृत होती है और इच्छा शक्ति भी बढ़ती है, जिससे जीवन में दृढ़ता आती है। उन्होंने पैरा ओलंपिक खेलों में देश को स्वर्णपदक दिलाने वाले मनोज सरकार का भी जिक्र करते हुए कहा कि मनोज सरकार की प्रतिभा शुरू से ही उनके शानदार प्रदर्शन में झलकती थी। डीएमने अपने उस दौर का भी जिक्र किया जब वह एक दशक पहले रुद्रपुर के खेल स्टेडियम में मनोज सरकार के साथ बैडमिंटन खेला करते थे। डीएम ने छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले के 8 से 14 वर्ष तक के आयु वाले 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह के अनुसार 3 माह की 4500 रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कहा कि हर तीन माह के अंतराल में इस तरह की योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को मिलता रहेगा। रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में तमाम योजनाएं लागू कर रहे हैं। इसलिए बच्चों को भी चाहिए कि वह खेलों के माध्यम से भी अपने भविष्य को बेहतर संवार सकते हैं। यहां विजय भूषण गर्ग, आरसी आर्या, जिला क्रीडा अधिकारी अख्तर अली, वरिष्ठ समाजसेवी एवं द्रोण कॉलेज आफ ग्रुप के चेयरमैन विजय भूषण गर्ग, भारत भूषण चुघ, रुद्रपुर विधायक प्रतिनिधि राकेश सिंह, नीटू यादव सहित तमाम खेलप्रेमी और खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version