डायट में स्वयंप्रभा पीएम ई-अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
अल्मोड़ा। प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा डॉ राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संस्थान के शैक्षिक तकनीकी विभाग द्वारा जनपद अल्मोड़ा के समस्त विकास खंडों से चयनित मुख्य संदर्भदाता शिक्षकों हेतु स्वयंप्रभा पी एम ई विद्या अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता बी पी जोशी, प्रवक्ता डायट, उधम सिंह नगर द्वारा बड़े सरल शब्दों में स्वयं प्रभा पोर्टल में किए गए बदलाव की जानकारी दी उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 5 सितंबर, 2020 को पी एम ई विद्या कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ कर दिया गया है जिससे “वन क्लास वन चैनल” मोड में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए एक-एक चैनल दिया गया है। उन्होंने विस्तार से स्वयं प्रभा पोर्टल के प्रयोग पर चर्चा की तथा शिक्षकों की शंकाओं का समाधान किया।
समन्वयक डॉ कामाक्षा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा की पहुंच बनाना है जिससे वर्तमान समय में इंटरनेट के लाभ से वंचित बच्चे भी फ्री टू एयर चैनलों के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया से जुड़े रहे। शैक्षिक तकनीकी विभाग के प्रभारी जी जी गोस्वामी ने सभी शिक्षकों से उक्त कार्यक्रम को बच्चों तक पहुंचाने की अपील की। तकनीकी सहायक डॉ प्रकाश चंद्र पंत ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करी। कार्यक्रम में ललित मोहन पांडे, ललित भट्ट, विनय शाह, विमलेश राहुल, जे पी तिवारी, मनीष अधिकारी, प्रियंका शर्मा, नरेंद्र सिंह चौहान आदि संस्थान के समस्त अकादमिक सदस्य उपस्थित रहे।