ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर है तो परेशान होने की जरूरत नहीं

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि यदि मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह आराम से घर में होम आइसोलेशन में रह सकता है। बशर्ते अपने स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग करता रहे। कहा कि हल्का भोजन, तरल खाद्य पदार्थ व फल आदि लेते रहे। पांच से छह दिन बाद भी बुखार बना रहे, सीने में जकड़न हो, खांसी बढ़ रही हो, ऑक्सीजन लेवल कम हो तो चिकित्सक या कोविड हस्पताल में जाकर परामर्श ले।

अस्पताल में 42 मरीज भर्ती
सीपीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि दून अस्पताल में इस वक्त 42 मरीज भर्ती है। जिसमें सर्वाधिक मरीज 21 से 40 साल तक के 20 मरीज है। आईसीयू में इस वक्त 16 मरीज भर्ती है। वहीं ओपीडी में 818 मरीजों ने डाक्टरों से परमर्श लिया। वहीं 400 के करीब सैंपलिंग और 250 से ज्यादा लोगों को टीके लगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version