इग्नू में 15 जुलाई तक ले सकेंगे प्रवेश

देहरादून(आरएनएस)।  इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2024 सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसमें छात्र ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि शिक्षार्थी निम्न लिंक  ttps://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी व https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं एडमिशन के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर केंद्र की विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून के अलावा पौड़ी , रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी , चमोली एवं कुमाऊँ क्षेत्र में उधम सिंह नगर , अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ , चम्पावत , नैनीताल एवं बागेश्वर जिलों में इग्नू के अध्ययन केंद्र स्थित हैं। पर जाकर अंतिम तिथि दिनांक 15 जुलाई 2024 तक पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version