कैदी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश

देहरादून। जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध विचाराधीन/ सिद्धदोष बंदी नवीन चन्द्र काण्डपाल पुत्र देवेन्द्र चन्द्र काण्डपाल, निवासी ग्राम भण्डारीगांव देवलथल, थाना थल, जिला पिथौरागढ, हाल निवासी भटकोट, थाना कोतवाली, जिला पिथौरागढ उत्तराखण्ड की 10 नवम्बर 2020 को उपचार के दौरान कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में मृत्यु हो गई थी। उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया है।
उक्त के क्रम में उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि इस घटना के सम्बन्ध में यदि जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 16 दिसम्बर 2020 तक उप जिलाधिकारी विकासनगर के कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version