04/05/2021
ऑक्सीजन खत्म होने से निजी नर्सिंग होम में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत
रुडक़ी। हरिद्वार जिले के रुडक़ी स्थित विनय विशाल नर्सिंग होम में आक्सीजन की कमी से सोमवार देर रात कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई। नर्सिंग होम के संचालक डा. विशाल ने बताया कि रात दस बजे से ही ऑक्सीजन खत्म होने के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया था, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। दूसरी ओर रुडक़ी के अपर उपजिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ऐसी किसी जानकारी से इन्कार कर रहे हैं।