ऑपरेशन नया सवेरा को मिली एक और सफलता, एसओजी तथा लमगड़ा पुलिस के संयुक्त प्रयास से दो लाख पच्चीस हजार कीमत की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से ही चलाई गयी पहल ऑपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही एसओजी एवं सभी थानों द्वारा नशे के तस्करों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अन्तर्गत लमगड़ा पुलिस एवं एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी की टीम एवं लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को 2 किलो 25 ग्राम चरस बरामद के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनाॅक- 01.10.2020 को एसओजी एवं लमगड़ा की संयुक्त टीम द्वारा धौलकडिया तिराहा मोरनौला क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान राजू सिंह कठायत उम्र- 19 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह निवासी- ग्राम कफरौली, पोस्ट ढोलीगाॅव, तहसील धारी नैनीताल के कब्जे से 02 किलो 25 ग्राम चरस (दो लाख पच्चीस हजार रूपये) बरामद किया है। इस सम्बन्ध में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा थाना लमगड़ा ने बताया कि चैंकिंग के दौरान एक युवक जो कि देवीधुरा चम्पावत की ओर से आता दिखाई दिया, जिसके पीठ पर एक बैग टका था, पुलिस टीम को देखते ही घबराकर नजर बचाते हुए गुजरने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने को कहे जाने पर अनसुना कर तेज कदमों से मोरनौला की ओर जाने लगा। जिसे पुलिस टीम ने पकड़कर बैग चैक किये जाने पर उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। पूछताछ पर बताया कि वह अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु अपने गाॅव कफरौली, पोस्ट ढोलीगाॅव, तहसील धारी नैनीताल से चरस लाकर हल्द्वानी बेचने हेतु ले जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, का0 राजेन्द्र वर्मा, का0 मो0 यासीन, का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी), का0 दीपक खनका (एसओजी) शामिल रहे।