कार में छुपाकर लाई जा रही अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 तस्कर गिरफ्तार, 1.42 लाख की शराब बरामद

अल्मोड़ा। खबर अल्मोड़ा से है जहाँ पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में बीती 08 नवंबर की रात्रि एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक व एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती द्वारा एसओजी टीम के साथ चैकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्ढौटी बैण्ड पर वाहन संख्या DL-10CB-4797 कार को रोककर चैक करने पर वाहन में बैठे 02 युवकों के कब्जे से कुल 258 बोतल दिल्ली/ चण्डीगढ़ मार्का अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत- 1,42,000 रु0) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन चैक किये जाने पर कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रुप से केबिन बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई, 02 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर बताया कि अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने हेतु ले जा रहे थे, जिसमें सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये ईनाम से पुरस्कृत किया है।

गिरफ्तार युवकों का नाम, पता –
दीपांशु वत्स, उम्र- 20 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर,
थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली।
सत्येन्द्र उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्ण, निवासी गाँव ज्यूली, तहसील गोहना,
जिला सोनीपत, हरियाणा।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक
प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती
एचसीपी गोकुल प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा
आरक्षी राकेश भट्ट, एसओजी
आरक्षी पवन थ्वाल एसओजी
आरक्षी मो0 यामीन एसओजी

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version