ऑपरेशन कालनेमी के तहत एक संदिग्ध पकड़ा

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन कालनेमी के तहत नारसन हाईवे पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसकी पहचान महेश निवासी नारसन खुर्द के रूप में हुई है। आरोपी शिवभक्त के भेष धारण कर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। यह व्यक्ति आने-जाने वाले कांवड़ियों और स्थानीय लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं किया। इसके बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई और ऑपरेशन कालनेमी के तहत उसका चालान कर दिया। कोतवाल शांतिकुमार गंगवार ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत गठित विशेष टीमों के माध्यम से यह कार्रवाई की गई है। टीमें कांवड़ मेले के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रही है। मंगलौर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन को दें।