ओपन एयर थिएटर आयोजन किया

नाटक ‘फट जा पंचधार’ के जरिये रूढ़ियों पर प्रहार

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने ओपन एयर थिएटर आयोजित किया गया। आमवाला तरला स्थित परिसर में नाटक के जरिये महिलाओं के संघर्ष और उनकी जिजीविषा पर चर्चा की गई। लेखक विद्यासागर नौटियाल के नाटक ‘फट जा पंचधार के प्रभावशाली मंचन के माध्यम से स्त्री के संघर्ष और उसके क्रांतिकारी भावना को उजागर करने का प्रयास किया गया। नाटक ने रूढ़ियों पर भी प्रचार किया। रंगकर्मी कुसुम पंत के सशक्त अभिनय और अभिषेक मैंदोला के निर्देशन ने दर्शकों पर छाप छोड़ी। कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्र और प्रतिभा कटियार ने किया। साहित्यकार डा. नंदकिशोर हटवाल ने अपनी चर्चित कविता ‘बेटियां का पाठ किया। रेखा चमोली ने विद्यालयों में जेंडर के मुद्दे पर समानता को महत्वपूर्ण बताया। राजेश सकलानी ने देश-दुनिया में विभिन्न प्रकार के विभेदों को दूर करने पर बल दिया। उमा भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समय की जरूरत बन गए हैं। कार्यक्रम में एससीईआरटी, डायट समेत जिलेभर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उच्च शिक्षा निदेशक एवं साहित्यकार डा. सविता मोहन, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता भट्ट, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अम्बरीश बिष्ट, रविंद्र सिंह जीना, चंद्रकला भंडारी, प्रदीप डिमरी, अनूप बडोला, प्रिया जायसवाल, हिमानी, मोहन पाठक, गणेश बिष्ट आदि मौजूद रहे। भारत ज्ञान विज्ञान समिति, धाद और आसरा ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version