कूड़ा डंपिंग जोन के विरोध में निकाली रैली
ऋषिकेश। डंपिंग जोन के खिलाफ संयुक्त संघर्ष समिति का धरना 20वें दिन भी जारी रहा। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। मंगलवार को समिति से जुड़े लोगों ने ऋषिकेश में रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को कूड़ा डंपिंग जोन के विरोध में आंदोलन में तेजी लाते हुए गुमानीवाला रूषा फार्म के ग्रामीणों ने जन आक्रोश रैली निकाली। आंदोलन को ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। मौके पर समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, रंजीत थापा, रमजान, मोहम्मद रफी, नत्थी लाल सेमवाल, प्रेम सिंह रावत, पुरुषोत्तम रतूड़ी, पुरुषोत्तम दत्त, संदीप कुरियाल, मनवीर भंडारी, राजू गुनसोला,पार्वती देवी, शकुंतला देवी, सुशीला, एला देवी, कैला देवी, मथुरा देवी, मधु भट्ट, पूजा देवी, रीना रागढ़, रश्मि बंगवाल, राजवती देवी, विनीता देवी, तेजपाल असवाल मौजूद रहे।