08/04/2024
ऑबजर्वर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
हरिद्वार(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय सेक्टर पांच में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सोमवार को सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा, पुलिस प्रेक्षक चंदन चौधरी और जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्षों का दौरा किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि स्ट्रांग रूम क्षेत्र में बिना अनुमति और पास के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम और कंट्रोल रूम में मॉनीटर का निरीक्षण करते हुए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल अंदर न लेकर आए। दीवारों की सीलिंग भी अच्छी तरह से की जाए। सीसीटीवी कनेक्शन सुचारू रूप से 24 घंटे चलता रहे। कंट्रोल रूम में पावर का बैकअप 24 घंटे रहे। डीएम ने बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, सिक्योरिटी फोर्स की व्यवस्था रहेगी।