नर्सिंग के खाली पदों पर जल्द भर्ती सुनिश्चित कराए सरकार
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड नर्सिंग बेरोजगार महासंघ ने स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग के खाली पदों पर शत प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित किए जाने की मांग की। महासंघ की शुक्रवार को प्रेस क्लब में हुई सभा में नौ नवंबर को 1455 पदों पर चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई। महासंघ अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने नर्सिंग अधिकारियों के 3000 पदों पर भर्ती की। इसके लिए महासंघ सरकार का आभार जताता है। सरकार अब नौ नवंबर को 1455 पदों पर चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करे। ताकि प्रदेश में आम जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 1000 पदों पर नियमित नर्सिंग भर्ती जल्द की जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेन्द्र राणा, हरीश भट्ट, सुषमा, स्वाति, मंजू, प्रदीप, भास्कर, मधु, नितेश, जगबीर, नवीन, राजू, सीरा,प्रियंका, महिमा, दीक्षा आदि मौजूद रहे।