आयकर विभाग में नौकरी के नाम पर 10.75 लाख ठगे

देहरादून। आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दून निवासी एक युवक से 10.75 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पवन कुमार पुत्र शंभू प्रसाद निवासी सीमाद्वार ने तहरीर दी कि उसकी मुलाकात कुछ समय पहले टीकम सिंह राठौर पुत्र खुशीराम राठोर निवासी फॉरेस्क कालोनी जलगम निदेशालय मलिक चौक सीमाद्वारा के साथ हुई थी। व्यक्ति ने बताया कि वो आयकर विभाग में नौकरी करता है। व्यक्ति ने पवन को बताया कि आयकर विभाग में भर्तियां निकली हैं। उसकी जान पहचान बड़े अधिकारियों से है, लिहाजा वो विभाग में नौकरी लगा सकता है। उसने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति मिल जाएगी, लेकिन इस की एवज में 10.75 लाख रुपये देने होंगे। पवन ने बताया कि झांसे में आकर उसने अलग-अलग किस्तों में उसे रुपये दे दिए।  आरोप है कि व्यक्ति कुछ समय तक नौकरी दिलाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। न ही उसे रकम लौटाई गई, न ही विभाग में उसकी नौकरी लगी है। बसंत विहार थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Exit mobile version