
देहरादून(आरएनएस)। नर्सिंग भर्ती वर्षवार करने की मांग पर आंदोलन कर रहे नर्सिंग बेरोजगारों को उक्रांद ने गुरुवार को समर्थन दिया। एकता विहार में नर्सिंग एकता मंच का धरना गुरुवार को 56वें दिन भी जारी रहा। उक्रांद के सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सूबेदार वीर सिंह पवार और केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी सहित अन्य नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर बेरोजगारों की समस्याएं सुनीं। नेताओं ने कहा कि 56 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के किसी प्रतिनिधि का आंदोलनकारियों से सुध न लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मूल निवासी युवाओं की जायज मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो नर्सिंग एकता मंच के साथ मिलकर प्रदेश व्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कैप्टन खुशहाल सिंह गढ़िया, नवल पुंडीर, यश नेगी, प्रवेश रावत, शिरा बांधनी, उपेंद्र, पपेंद्र बिष्ट, हेमंत, नीमा और पवन सहित आदि मौजूद रहे।

