नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली स्वागत बैठक धौलछीना में की गई आयोजित

अल्मोड़ा। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली स्वागत बैठक धौलछीना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक तथा निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट द्वारा की गई। संचालन मदन मोहन पाठक द्वारा किया गया । बैठक में प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने समस्याओं पर अपने विचार रखें ।सभी नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का एनयूजे जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा दरवान सिंह रावत द्वारा माल्यार्पण तथा शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। डॉक्टर दिनेश जोशी पिथौरागढ़ तथा गीता चौहान काशीपुर को अनुशासन समिति, डॉक्टर मदन मोहन पाठक, हिमांशु पाठक हरिद्वार, सुरेश पाठक हल्द्वानी, अरुण मोगा देहरादून, त्रिलोक चंद भट्ट हरिद्वार को आईटी सेल, डॉ दिनेश जोशी पिथौरागढ़, डॉ हरी नारायण जोशी हरिद्वार, नवीन बिष्ट अल्मोड़ा, जोत सिंह रावत को नीति निर्धारण समिति, संदीप पांडे, तिलोकचंद भट्ट, अरुण मोगा, सुरेश पाठक को प्रकाशन समिति तथा दया जोशी, श्रवण कश्यप, संदीप पांडे को सदस्यता समिति का सदस्य बनाया गया। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कार्यकारिणी के विस्तार पर जोर दिया तथा कहा कि संगठन की योजना रिलीफ फंड बनाकर जरूरतमंद पत्रकारों को जरूरत के समय सहायता देने तथा पत्रकारों की समस्या को लेकर हर समय तत्पर रहने की बात कही और कहा कि संगठन हर परिस्थिति में अपने सदस्यों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक चंद भट्ट ने संगठन के साथ हमेशा मजबूती से खड़े रहने की बात कही तथा कहा कि संगठन को सामाजिक कार्यों में हमेशा सहभागिता करनी चाहिए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, दया जोशी, त्रिलोक चंद भट्ट, मदन मोहन पाठक, दरबान सिंह रावत कुलदीप मटियानी, जितेंद्र सक्सेना, श्रवण कुमार, सुरेंद्र मौर्य, संदीप पांडे, देवेंद्र बिष्ट, गोपाल दत्त गुरनानी, हरीश त्रिपाठी लोग उपस्थित रहे।


शेयर करें