एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के बाहर एनएसयूआई कॉलेज इकाई अध्यक्ष सुजल सचिन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में हो रहे भर्ती घोटालों एवं पेपर लीक मामले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। सभी मामलों में सीबीआई जांच कराने की मांग की। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। युवा मेहनत कर रहे हैं, लेकिन भर्ती घोटालों की वजह से उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। अभियान में सौरभ कुमार अंशप्रित, मनदीप, पंकज कुमार, यश कुमार, दीप थुवाल, पवन, करन आदि रहे।


Exit mobile version