डीएम ने ली जिला योजना की समीक्षा बैठक

धनराशि खर्च नहीं की तो दूसरे विभाग को हस्तांतरित करें : डीएम

 

नैनीताल। डीएम डीएस गर्ब्याल ने गुरुवार को विकास भवन में जिला योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जो विभाग अवमुक्त धनराशि का व्यय नहीं कर पा रहे हैं, उस धनराशि को दूसरे विभागों को हस्तांतरित कर दिया जाए। कहा कि राज्य व केंद्र से आने वाले बजट का सही उपयोग किया जाना बेहद जरूरी है। ऐसी योजनाएं तैयार की जाएं, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हों। बैठक में डीएम ने कृषि, उद्यान, पर्यटन, मत्स्य व पशुपालन सहित स्वरोजगार से जुड़े कार्यों पर फोकस बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेब उद्यान विकसित करने पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी को सेब की नर्सरी तैयार करने के साथ ही सेब उत्पादन करने वाले कृषकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। कहा कि सेब उत्पादन में रुचि रखने वाले कृषकों को प्रशिक्षण भी दिया जाए। इसके लिए उन्होंने उद्यान विभाग को धनराशि भी आवंटित की। पशु चिकित्साधिकारी को धारी, ओखलकांडा क्षेत्र में पशु कृत्रिम गर्भाधान अभियान चलाने को कहा। सीईओ केके गुप्ता को प्राथमिक विद्यालयों के रूपांतरण के लिए प्रत्येक ब्लॉक के दस-दस विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बेतालघाट क्षेत्र में मसाले प्रोसेसिंग यूनिट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी ने बताया कि जिला योजना के तहत 42.32 करोड़ अवमुक्त हुए थे। डीएम ने सभी अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष व्यय करना सुनिश्चित करने को कहा। यहां सीडीओ नरेंद्र भंडारी, डीएफओ टीआर बीजूलाल, सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी, पीडी अजय सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Exit mobile version