25/06/2024
घर की छत से गिरकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)। मुखानी के डहरिया निवासी 36 वर्षीय अनूप मेहरा सोमवार की शाम घर की छत से नीचे गिरकर मौत हो गई। अनूप पेशे से सुरक्षाकर्मी का काम करते थे। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि अनूप ईको टाउन कॉलोनी में सुरक्षा कर्मी था। डहरिया में वह पत्नी और बेटी के साथ जसवंत तोलिया के मकान में किराये पर रहता था। सोमवार शाम करीब 3:40 बजे वह घर छत की रेलिंग के पास खड़ा था। संतुलन बिगड़ने पर अचानक वह से नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजन व मकान मालिक नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेस अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को अनूप ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।